नौगढ़ में शराबी चालक की लापरवाही से पलटी टेंपो, बच गयी चार मासूम बच्चों की जान
लौवारी डिलबगरा मोड़ के पास हुआ हादसा
दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल
एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
चकिया से अपने घर खुथहड़ आ रहे थे बच्चे
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर शराब के नशे में धुत चालक ने टेंपो से नियंत्रण खो दिया। अचानक सड़क किनारे पलटी टेंपो में बैठे चार मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे में दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आपको बता दें कि पंचायत जयमोहनी पोस्ता के खुथहड़ गांव निवासी शिव कुमार के चार बच्चे अंबर डहिया से शाम को वापस घर लौट रहे थे। टेंपो में संजना (14), मानसी (12), तनु (6) और आजाद (9) बैठे हुए थे। परिवार के लिए यह सफर सामान्य था, लेकिन लौवारी डिलबगरा मोड़ पर पहुंचते ही सब कुछ बदल गया।
शराबी चालक ने खोया नियंत्रण
बताया जा रहा है कि टेंपो चालक शराब के नशे में था। जैसे ही वाहन जलेबिया मोड़ पर पहुंचा, उसने नियंत्रण खो दिया और टेंपो पलट गई। तेज आवाज और बच्चों की चीख-पुकार से आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल टेंपो में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान चालक भी चोटिल हो गया।
मानसी और तनु गंभीर रूप से घायल
हादसे में संजना और आजाद तो मामूली खरोंचों से बच निकले, लेकिन मानसी और तनु को गंभीर चोटें आईं। घायल बच्चियों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया गया। इससे पहले घटना की सूचना पाकर नौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की मदद से बच्चों को समय पर इलाज मिल पाया।

मासूमों की जान बचना किसी चमत्कार से काम नहीं
हादसा इतना भयानक था कि लोग दहशत में आ गए। टेंपो के पूरी तरह पलट जाने के बावजूद चारों बच्चों की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। थोड़ी सी लापरवाही ने मासूमों की जिंदगी खतरे में डाल दी, वरना यह हादसा बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






