पिकअप पर लदे अवैध रूप से 17 झाल तेंदूपत्ता बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत गहिला क्षेत्र कंपार्टमेंट नंबर 1 उत्तरी- पढौती
में शनिवार की रात वन कर्मियों ने गश्त के दौरान बिहार जा रहे पिकअप पर लगे अवैध रूप से 17 झाल तेंदूपत्ता बरामद किया है। वन विभाग के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध तेंदूपत्ता व्यापार विनियमन तथा तेंदूपत्ता संग्रहण अधिनियम20/41,42 तथा52A के तहत कार्यवाही की गई है।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली ने बताया कि इस अवैध कारोबार में एक बीड़ी बनाने वाली कंपनी के कारोबारी तथा कुछ स्थानीय लोगों का नाम सामने आ रहा है। शनिवार की रात बिहार सीमा पर गश्त के दौरान वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान जंगल में पिकअप और उस पर लदे 17 झाल तेंदूपत्ता बरामद किया। गाड़ी रोके जाने पर भाग रहे वन कर्मियों द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान चालक और सवार दो लोग कुछ दूरी पर जंगल में गाड़ी खड़ी करके भाग गये ।
कार्यवाही के दौरान वन दरोगा गुरदेव सिंह यादव ,गौरव पाठक, नवीन राय रामकृत व अन्य स्टाफ रहे।
नौगढ़ के वन क्षेत्रों में तेंदूपत्ता तस्करी का खेल वन माफियाओं के साथ पर पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है वन विभाग कार्यवाही के नाम पर कभी-कभी छोटे-मोटे तस्करों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा लेता है सवाल यह भी है कि इस अवैध तेंदूपत्ता कारोबार से जुड़े लोगों तक वन विभाग कब पहुंचेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*