जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेन्दुआ गांव में ग्राम समाज की भूमि पर आबाद लोगों को उजाड़ने की कोशिश

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ गांव में ग्राम समाज की भूमि पर आबाद लोगों को उजाड़ने के विरोध में शनिवार को दोपहर में पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
 

उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने लिया संज्ञान

तहसीलदार संजय सिंह को मौके पर जाकर जाना हाल

शांति देवी को मिला है 2 बीघा जमीन का पट्टा

उसी जमीन को लेकर हो रहा है विरोध  

 

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ गांव में ग्राम समाज की भूमि पर आबाद लोगों को उजाड़ने के विरोध में शनिवार को दोपहर में पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। सूचना पर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने तत्काल तहसीलदार संजय सिंह को मौके पर भेजकर प्रदर्शन कारियों को काफी समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

जानकारी में बताया जा रहा है कि तेंदुआ गांव में मिलाजुला राजस्व व ग्राम समाज की आराजी नंबर 2/11/1 मि. का रकबा लगभग 80 बीघा बताया जा रहा है। ग्राम समाज के आधिपत्य वाली भूमि में गांव के दर्जनों लोग वर्षों से घर मकान बना कर रहन सहन व अन्य अन्य उपयोग में भूमि का उपयोग कर रहे हैं। 

वर्ष 2002 में करीब दो बीघा भूमि को ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग ने शांति देवी पत्नी बसंत लाल के नाम से पट्टा किया है। शांति देवी ने भूमि का पैमाईश कराने के लिए अनेक बार प्रार्थना पत्र दिया है। बीते सप्ताह एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार संजय सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में भूमि का सीमांकन किया था। शुक्रवार को दोबारा मौके पर पहुंची राजस्व की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कब्जा धारकों का कब्जा हटवाया। भूमि में वर्षों पूर्व से काबिज रहे सुरेन्द्र कल्लू नागेश्वर के परिवारी जन आक्रोशित होकर शनिवार को भूमि पर धरना प्रदर्शन करने लगे।

 प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शांति देवी को पट्टा के आवंटित भूमि की पैमाइश कई बार राजस्व विभाग ने किया है। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल तहसीलदार संजय सिंह को मौके पर भेजकर ग्रामीणों को शांत कराया गया है।

प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र, अनिल, रामजी, अतवारी, सुशीला, कैलाश, रामचंद्र, बबलू, सूरज, शशि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*