जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में चोरों ने स्कूल का तोड़ा है ताला, हेड मास्टर को थाने से मिली पीली पर्ची

चोर इनवर्टर, सोलर बैटरी, सीसीटीवी कैमरे और मॉनिटर उड़ा ले गए, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सवाल उठता है कि जब विद्यालय ही सुरक्षित नहीं, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।
 

10 मार्च को उच्च प्राथमिक विद्यालय रिठिया में हुई है चोरी

सोलर-इन्वर्टर के साथ गायब हुआ है सीसीटीवी कैमरा और डेस्कटॉप

एक हफ्ते में चोरों का कोई सुराग नहीं

पुलिस की लापरवाही उजागर
 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में लबे रोड रिठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 10 मार्च की रात अज्ञात चोर इनवर्टर, सोलर बैटरी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और मॉनिटर चुरा ले गए। सुबह जब हेडमास्टर लाल बहादुर मौर्य पहुंचे, तो ताला टूटा मिला और सामान गायब था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक पीली पर्ची हाथ में थमा दी गई। एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिससे ग्रामीणों और शिक्षकों में नाराजगी है।

Theft in Primary School

आपको बता दें कि रिठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी की घटना के बाद हेडमास्टर लाल बहादुर मौर्य इंसाफ की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। पुलिस ने तहरीर तो ली, लेकिन एक हफ्ते बाद भी सिर्फ एक पीली पर्ची ही थमाई गई, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। चोर इनवर्टर, सोलर बैटरी, सीसीटीवी कैमरे और मॉनिटर उड़ा ले गए, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सवाल उठता है कि जब विद्यालय ही सुरक्षित नहीं, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।

Theft in Primary School

चोरों का कब होगा खुलासा
नौगढ़ के रिठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस की सुस्ती साफ दिख रही है। लाखों के सामान की चोरी हो गई, लेकिन पुलिस के पास न कोई सुराग है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की योजना। हेडमास्टर लाल बहादुर मौर्य को बस एक पीली पर्ची पकड़ा दी गई, मानो यही न्याय हो। ग्रामीणों और शिक्षकों ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है, लेकिन प्रशासन अब तक मौन है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*