चोरों ने विधवा के घर का ताला तोड़ा, एक लाख के जेवर नकदी चोरी
सेमरा गांव की घटना में विधवा के घर चोरी
लाखों के गहने व नकदी चोरी
चोरी की तहरीर पर पुलिस कर रही जांच
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में एक विधवा महिला के मकान में रखे बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपये के जेवर और 5 हजार नगदी पार कर दी है। पिछले साल भी चोर उसके मकान से हजारों रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर चुके हैं। दोनों बार तहरीर देने बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा कुसही निवासी विधवा गुड्डी पति प्रहलाद केसरी की लम्बी बीमारी से मृत्यु के बाद नौगढ़- चकिया मार्ग स्थित देवखत गांव में जीविकोपार्जन के लिए किराना की छोटी सी दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की रात तबीयत ठीक ना होने पर गुड्डी खाना खाने के बाद दुकान में ही सो गई। शनिवार को सुबह नींद खुली तो अपने घर पहुंची तो पीछे का दरवाजा टूटा देख रोने बिलखने लगी।
पास पड़ोस के लोगों के पहुंचने से पहले वह कमरे के अंदर दाखिल हुई तो देखा कि कपड़े और बर्तन बिखरे हुए हैं। बक्से का ताला टूटा हुआ था और बॉक्स में रखे जेवर व नकदी गायब हो चुके हैं।
प्रधान गुरु प्रसाद यादव ने बताया कि विधवा के पास यही जमा पूंजी थी। गुड्डी का कहना है कि चोर उसके घर से बक्से का का ताला तोड़कर बैग में रखे हुए सोने के दो टॉप्स, मांग टीका, दो झुमकी, बाली, 5 जोड़ी पायल, कुछ चांदी के सिक्के, पांच हजार नगदी के अलावा आधार कार्ड राशन कार्ड पासबुक और अन्य कागजात भी ले गए हैं।
थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*