जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं चंदौली जिले के स्कूलों में तैनात 13 भगोड़े सहायक अध्यापक व परिचारक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जनपद के विभिन्न स्कूलों में तैनात 13 सहायक अध्यापकों व परिचारक का अता-पता नहीं है। शिक्षकों व चपरासी ने गत छह माह में कभी स्कूलों का रूख नहीं किया। खोजबीन शुरू हुई तो अब विबाग नींद से जागा है और कार्रवाई शुरू की है। इन भगोड़ों के खिलाफ बीएसए ने नोटिस जारी कर दी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जनपद के विभिन्न स्कूलों में तैनात 13 सहायक अध्यापकों व परिचारक का अता-पता नहीं है। शिक्षकों व चपरासी ने गत छह माह में कभी स्कूलों का रूख नहीं किया। खोजबीन शुरू हुई तो अब विबाग नींद से जागा है और कार्रवाई शुरू की है।

इन भगोड़ों के खिलाफ बीएसए ने नोटिस जारी कर दी और सभी से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति को शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अध्यापकों के स्कूल से गायब रहने की वजह से पठन-पाठन में दिक्कतें आ रही थीं। इसको देखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

ये है भगोड़े

प्राथमिक विद्यालय सेमरा में तैनात सहायक अध्यापक हरिकेश राम, सिसौरा के रोहित कुमार, कोदईं के गोविद सिंह, बंसगांवा के राममोहन सिंह, कंदवा के कुमार आलोक रंजन, भटवारा खुर्द के संत सौरभ रस्तोगी, लालपुर की सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह, अजगरा की शिप्रा यादव, भूसीकृत पुरवां की प्रीति सर्राफ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिगिना के शिक्षक चंद्रपति सिंह, सुढ़ना के पप्पू कुमार, मुहम्मदपुर के नागेंद्र प्रसाद और पूर्व माध्यमिक स्कूल कचमा के परिचारक डीएन कुमार पिछले छह माह से स्कूलों से गायब हैं।

अध्यापकों व परिचारक की ओर से छुट्टी के लिए आवेदन नहीं दिया गया और नहीं विभागीय अधिकारियों को इसके बाबत कभी कोई जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापकों की रिपोर्ट के बाद बीएसए ने संबंधित सहायक अध्यापकों व परिचारक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एक सप्ताह के अंदर जवाब न देने पर दूसरी व तीसरी नोटिस भेजी जाएगी। इसके बाद सेवा समाप्ति के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बीएसए ने बताया कि सहायक अध्यापक व चपरासी छह माह से गायब हैं। नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है।

समुचित जवाब न मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेजकर सेवा समाप्ति की संस्तुति कर दी जाएगी। कहा शिक्षा व्यवस्था नीति आयोग की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*