जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नरकटी में तीन अध्यापकों को खत से मिली बड़ी धमकी, मचा हुआ है हड़कंप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तीन शिक्षकों से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होते ही महकमे में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हरकत से परेशान शिक्षकों ने अपने खंड
 
नरकटी में तीन अध्यापकों को खत से मिली बड़ी धमकी, मचा हुआ है हड़कंप

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तीन शिक्षकों से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होते ही महकमे में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

नरकटी में तीन अध्यापकों को खत से मिली बड़ी धमकी, मचा हुआ है हड़कंप

बताया जा रहा है कि इस हरकत से परेशान शिक्षकों ने अपने खंड शिक्षा अधिकारी के मामले की जानकारी देने के बाद  पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस रंगदारी संबंधित गुमनाम पत्र की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि नौगढ़ इलाके के नरकटी में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित किए जाते हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक राजकरन भारती, अनुराग सिंह व नरेश कुमार ने कहा 31 जनवरी को विद्यालय बंद कर घर जाते समय बाइक सवार एक युवक विद्यालय पहुंचा और लिफाफा पकड़ाकर चला गया। शिक्षकों ने लिफाफा खोला तो चार पन्ने में धमकी भरा पत्र था।

यह लिखा पत्र में 

बताया जा रहा है कि पत्र में लिखा है…. हमारा हक चाहिए, हम नक्सली हैं। कुछ भी कर सकते हैं, आगे आपकी इच्छा। रंगदारी की रकम चार फरवरी को सुबह 8 बजे नौगढ़ पोखरा पर पहुंचा दी जाए। परेशान शिक्षकों ने दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव से मिलकर पत्र दिखाया। अगले दिन सीएम का कार्यक्रम होने के चलते मामला दबा रहा। उधर पुलिस पत्र को लेकर गंभीर हो गई। सुरक्षा, सूचना तंत्र तगड़ा कर दिया गया।

बोले नौगढ़ के सीओ साहब

पुलिस क्षेत्राधिकारी नक्सल जगत कन्नौजिया ने बताया गुमनाम पत्र प्रथम दृष्टया जांच में संदिग्ध लग रहा है। नरकटी गांव स्थित पुल से एक लड़के के माध्यम से मुंह पर रुमाल बांधे बाइक सवार लोगों ने पत्र भेजा है। धमकी भरे पत्र की गहनता से जांच की जा रही। जल्द ही सारे मामले का पता चल जाएगा।

ABSA बोले

खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव ने इस मामले पर कहा है कि जैसे ही इसकी जानकारी संज्ञान में आई तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*