नौगढ़ थाने में जुटे 3 जिलों के पुलिस अफसर, जेल से छूटे नक्सलियों और वामपंथी ताकतों की निगरानी पर हुई चर्चा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए थाना नौगढ़ के सभागार में तीन जनपदों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। अधिकारियों के द्वारा वामपंथी ताकतों के बढ़ने की आशंका व्यक्त करते हुए सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया ।
बताते चले कि एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र और चंदौली से आए पुलिस-पीएसी व खुफिया विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में वन विभाग के विरुद्ध नौगढ़ के जंगलों में चिपकाए गए लाल सलाम पोस्टर पर चर्चा करने के साथ ही जेल से छूटकर आये नक्सलियों के आय स्रोतों का पता लगाने के लिए भी मंथन किया गया।
सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि अब इलाकों में तैनात पीएसी बल थानाध्यक्ष के आदेश को मानेंगे। सभी विभागों के साथ समन्वय बनाने तथा सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान और तुरंत कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया गया है। तय किया गया है कि नक्सल प्रभावित थानों की पुलिस व पीएसी की कांबिंग बढ़ाई जाएगी और नक्सल गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी डॉ अतुल गुप्ता, पीएसी सेनानायक संतोष राय, सीओ नक्सल चुनार सुनील सिंह, सीओ नक्सल सोनभद्र अभिनव यादव, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खान, वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*