राखी बांधने भाई के घर आई तीन बहनों से मनबढ़ो ने की छेड़खानी, विरोध करने पर मनचलों ने पीटा
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हरदहवा गांव की घटना
राखी खरीदने तिवारीपुर मार्केट जा रही थी
रक्षाबंधन पर भाई के घर आई तीन बहनों के साथ युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर मनचलों ने मारा- पीटा भी। मनबढ़ युवको के द्वारा की गई इस हरकत से मामला गरमा गया। घरवालों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत चकरघट्टा थाना क्षेत्र में राखी बांधने भाई के घर आई तीन सगी बहनों के साथ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। मनचलों की पिटाई से बंदना (22) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तीनों पुत्रियों को साथ लेकर मां कलावती चकरघट्टा थाना पहुंची और लिखित तहरीर दिया है।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हरदहवा गांव निवासी रामविलास की बड़ी पुत्री बंदना अपनी दो छोटी बहनों चांदनी और नंदिनी के साथ राखी खरीदने और घर का कुछ सामान लेने तिवारीपुर मार्केट जा रही थी। इधर गांव से बाहर कुछ मनचले युवतियों को देख फब्तियां कसते हुए छेड़खानी करने लगे। तीनों बहनों के विरोध करने पर मनचलों ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दिया। सर में चोट लगने पर बंदना गंभीर रूप से जख्मी हो गई जबकि मौके से चांदनी और नंदिनी भागकर घर पहुंची और इस घटना की जानकारी घरवालों को दी।
थाना पुलिस ने बंदना की हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाकर भर्ती कराया जहां, डाक्टरों ने हालत में सुधार न होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष अलख नारायण ने चंदौली समाचार को बताया कि कलावती नाम की महिला ने तहरीर दी है। मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को जेल भेजा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*