जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शराब के नशे में थे टुन्न, मोटरसाइकिल गड्ढे में पलटी, तीन लोगों की हालत गंभीर

 मोटरसाइकिल ज्यों ही चकचोइया पीएसी कैंप के पास बनाए गए ब्रेकर पर पहुंची तो असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। तीनों वहीं पर लहुलुहान होकर अचेत हो गए।  राहगीरों की जब नजर पड़ी तो 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी।  
 

नौगढ़ -चकरघट्टा मार्ग की घटना

परसिया गांव के लाल बिहारी की हालत गंभीर

 जिला अस्पताल में रेफर
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सायं काल नौगढ़ -चकरघट्टा  मार्ग पर पीएसी कैंप चकचोइया के निकट मोटरसाइकिल असंतुलित होने से गड्ढे में पलट गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें 112 पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य नौगढ़ में भर्ती कराया गया।‌ उपचार के दौरान एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। 


चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी लाल बिहारी उम्र (40) राम जी उम्र (42) श्रीकांत उम्र (45) कस्बा नौगढ़ से घर का सामान लेने आए थे। खरीददारी के बाद सायं काल अपने घर वापस जा रहे थे।  मोटरसाइकिल ज्यों ही चकचोइया पीएसी कैंप के पास बनाए गए ब्रेकर पर पहुंची तो असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। तीनों वहीं पर लहुलुहान होकर अचेत हो गए।  राहगीरों की जब नजर पड़ी तो 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी।  

तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक अजीत सिंह ने तीनों का उपचार किया। लेकिन लाल बिहारी के सिर और चेहरे तथा पैर में गंभीर चोट लगने से जिला हास्पिटल के  लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*