जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ससुराल से लौट रहे थे सुद्धू और सूरज, कुत्ते को बचाने में हो गया एक्सीडेंट

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को पैर में फ्रैक्चर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
 

नौगढ़ में कुत्ते को  बचाने में फिसल गयी बाइक

लक्ष्मण का पैर हुआ फैक्चर

जिला अस्पताल के लिए हो गए रेफर   

नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर भरदूंआ गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार सुद्धू, उनके भतीजे सूरज, और फूफा लक्ष्मण घायल हो गए। इनमें से लक्ष्मण की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि सुद्धू और सूरज अपनी ससुराल से लौट रहे थे, जहां वे बीमार सास को देखने गए थे। वापसी के दौरान उन्होंने अपने फूफा लक्ष्मण को साथ लिया। भरदूंआ गांव के पास अचानक उनकी बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने की कोशिश में बाइक फिसल गई और सड़क पर घिसटते हुए दूर तक चली गई, जिससे सूरज और लक्ष्मण को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को पैर में फ्रैक्चर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तेज गति में कुत्ता सामने आया, बड़ा हादसा टला
 दुर्घटना में बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि घटना मुख्य मार्ग पर हुई थी और बाइक सवारों ने तेजी से कुत्ते को बचाने की कोशिश की थी। हालांकि, इस प्रयास में बाइक असंतुलित होकर गिर गई। डॉक्टरों ने लक्ष्मण की हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है, जबकि सूरज को हल्की चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*