जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में खेत में मेड़ बांधने का विवाद, पति-पत्नी के साथ बेटी की जमकर हुयी पिटाई

ग्रामीणों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक चंद्र कुमार ने उनका उपचार किया।
 

 लाठी डंडों से मनबढों ने कर दी पिटाई

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का मामला

खेत में मेंड़ बांधने के विवाद में हुयी मारपीट   

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में  खेत में मेंड़ बांधने के विवाद को लेकर मनबढों ने मां-बेटी को लाठी डंडों से पीट दिया, पिता ने गुहार लगाई तो उसे भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

आपको बता दें कि भूमि विवाद की घटना में घायल हुई मां, बेटी संतरा, साधना और कुबेर को एंबुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया।

चकरघटृटा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में एक पक्ष के लोगों ने खेत में मेंड़ बांधने को लेकर आपस में विवाद करना शुरू किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने संतरा, साधना और कुबेर को लाठी-डंडों से पीट दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आरोपियों को भागना पड़ा।ग्रामीणों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक चंद्र कुमार ने उनका उपचार किया।

 बुधवार को सुबह पीड़ित परिवार कुबेर ने आरोपी मंगरु, मल्लू, शांति और मूर्ति के खिलाफ चकरघट्टा थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*