जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में नशेड़ी की करतूत, ट्यूशन से लौट रहे छात्रों की साइकिल में मारी टक्कर, खून से लाल हुई सड़क

अचानक हुए  हादसे में तीनों छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और देखते ही देखते सड़क खून से लाल हो गई। राहगीरों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया।
 

चिकनी गांव के तीन छात्र ट्यूशन से लौटते समय हुए घायल

नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल में मारी जोरदार टक्कर

हादसे के बाद सड़क खून से लाल

मौके पर अफरातफरी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मंगलवार की शाम अफरातफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार ने ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे तीन छात्रों की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और देखते ही देखते सड़क खून से लाल हो गई। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।

आपको बता दें कि चिकनी गांव निवासी छात्र संदीप, निखिल और रंजीत रोज की तरह मंगलवार को कोचिंग से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दुर्गा मंदिर तालाब के पास पहुंचे, तभी कर्मा बांध निवासी आकाश खरवार नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ आया और उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। 

 bike accident

बताया जा रहा है कि अचानक हुए  हादसे में तीनों छात्र सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और देखते ही देखते सड़क खून से लाल हो गई। राहगीरों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। डॉक्टर चंद्र कुमार ने बताया कि संदीप का बायां हाथ फट गया जबकि निखिल और रंजीत को कमर में गहरी चोटें आईं।

नशेड़ी युवक सड़क पर बेहोश, पुलिस नदारद 

हादसे के बाद खुद आरोपी युवक आकाश भी सड़क पर गिर पड़ा और नशे में धुत होकर वहीं पड़ा रहा। लोग घंटों तक उसे होश में लाने की कोशिश करते रहे, पानी के छींटे मारे लेकिन वह उठ भी नहीं पाया। इस बीच लोगों ने नौगढ़ थाने को सूचना दी, मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते दिखे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*