नौगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आईं दो महिलाओं की हालत गंभीर

घायल सपना का इलाज जारी
दूसरी घायल मंजू देवी जिला अस्पताल के लिए रेफर
नौगढ़ के कई गांवों में दहशत का माहौल
प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग
चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में सोमवार को तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने दो अलग-अलग गांवों में कहर बरपाया। पंचायत मरवटिया और दानोगढ़ा गांव में दो महिलाएं इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नौगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक महिला की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मरवटिया गांव में किशोरी सपना बिजली की चपेट में आई
मरवटिया गांव की रहने वाली सपना, पुत्री पारसनाथ, घर के पास खड़ी थी, तभी अचानक तेज बारिश और बिजली की कड़क के साथ ही वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। बिजली की तरंगों ने उसे झुलसाकर मौके पर ही बेहोश कर दिया। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सपना को सीएचसी नौगढ़ लाया गया। वहां डॉक्टर सुनील सिंह और डॉ. नीरज कुमार की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। सपना की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

दानोगढ़ा गांव में वृद्धा मंजू देवी पर गिरी आसमानी बिजली
दूसरी घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दानोगढ़ा गांव में घटी, जहां मंजू देवी पत्नी राम लखन अपने घर के आंगन में चावल साफ कर रही थीं। उसी दौरान अचानक बिजली गिरने से वे गंभीर रूप से झुलस गईं और मौके पर ही बेहोश हो गईं। परिजनों ने तुरंत ग्राम प्रधान को सूचना दी। प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को बुलवाया। एम्बुलेंस कर्मी उत्तम प्रकाश और पायलट अजीत कुमार की मदद से उन्हें सीएचसी नौगढ़ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से की गई सुरक्षा की मांग
लगातार हो रही आकाशीय बिजली की घटनाओं से इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए।
वर्तमान में दोनों महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीणों की निगाहें अस्पताल की ओर टिकी हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*