जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज DM साहब देखने आए थे जलप्रपात, वहीं रियाज ने लगा दी मौत की छलांग

घटना की सूचना मिलते ही चंद्रप्रभा पुलिस चौकी और नौगढ़ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड व गोताखोरों की मदद मांगी गई, लेकिन 8 घंटे बाद भी अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है।
 

8 घंटे बाद भी शव तक नहीं निकाल पाई पुलिस

‘पिकनिक’ पर थे जिले का आला अफसर

तभी पर्यटक डूब गया एक और पर्यटक

कैसे तय होगी पर्यटकों की सुरक्षा की जवाबदेही 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चंद्रप्रभा बांध एक बार फिर हादसों का गवाह बना। रविवार को एक युवक ने वहां छलांग लगा दी और फिर वापस नहीं निकला। हैरानी की बात ये रही कि जब यह दर्दनाक घटना हुई, ठीक उसी वक्त चंदौली के जिलाधिकारी खुद अपने परिवार संग पास के ही राजदरी जलप्रपात के भ्रमण पर थे। सवाल ये उठता है कि जब VVIP भ्रमण के दौरान भी सुरक्षा और निगरानी नहीं है, तो आम दिनों में आम जनता कितनी सुरक्षित है?

डूबने वाला युवक वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र का रहने वाला 22 वर्षीय रियाज पुत्र जमाल था, जो दोस्तों के साथ राजदरी- देवदरी घूमने आया था। राजदारी, देवदरी जलप्रपात घूमने के बाद लौटते वक्त वह चंद्रप्रभा बांध पर स्नान के लिए उतर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पानी गहरा था और कुछ ही देर में वह गहराई में चला गया।

घटना की सूचना मिलते ही चंद्रप्रभा पुलिस चौकी और नौगढ़ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड व गोताखोरों की मदद मांगी गई, लेकिन 8 घंटे बाद भी अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है।

दर्शनीय स्थल है या मौत का कुंआ 
राजदरी, देवदरी और चंद्रप्रभा बांध को पर्यटन स्थल बनाने के नाम पर लाखों का बजट खर्च हो रहा है, लेकिन न लाइफगार्ड, न चेतावनी बोर्ड, न बैरिकेडिंग — सिर्फ खानापूर्ति। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों कि कहना है कि हर रविवार कोई न कोई डूबता है, लेकिन ना तो स्थायी गोताखोर हैं, ना बचाव दल। अधिकारी आते हैं, तस्वीर खिंचवाते हैं और चले जाते हैं।

एक महीने में दूसरी मौत
दो हफ्ते पहले भी बिहार निवासी एक पर्यटक की डूबने से मौत हो चुकी है। उस वक्त अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दावे किए थे। लेकिन आज फिर वही कहानी दोहराई गई। अब तक जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी सवाल है कि जब वे स्वयं उस क्षेत्र में थे, तो ऐसी चूक कैसे हुई?

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*