नौगढ़ इलाके में पर्यटन बढ़ाने पर देना होगा जोर, जानिए नए साल पर कितने आए सैलानी
नए साल पर राजदरी-देवदरी पहुंचे 3 हजार सैलानी
इस वर्ष पहले दिन 71 हजार दो सौ रुपये राजस्व की हुई प्राप्ति
सरकारी अफसरों को बनानी होगी लुभाने वाली योजना
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर वनांचल क्षेत्र स्थित राजदरी-देवदरी पर्यटन केंद्र पर इस बार नए साल पर पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक सैलानी पहुंचे। वहीं, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार विभाग को मात्र 2100 रुपये ज्यादा राजस्व प्राप्त हुई। 2024 में एक जनवरी को राजदरी देवदरी पर्यटन केंद्र पर 69 हजार एक सौ पचास रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई थी। वहीं इस वर्ष पहले दिन 71 हजार दो सौ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
आपको बता दें कि राजदरी- देवदरी जलप्रपात सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। इस बार नए साल पर जलप्रपात पर 3000 से ज्यादा सैलानी पहुंचे जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है। पिछले वर्ष एक जनवरी को राजदरी और देवदरी पर 1007 पर्यटक पहुंचे थे। हालांकि सैलानियों की संख्या बढ़ने के बाद भी राजस्व आय में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई। इस वर्ष सैलानियों से विभाग को 71 हजार 200 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई जो पिछले वर्ष से मात्र 2100 रुपये अधिक हैं। वर्ष 2023 के जनवरी माह में सैलानी राजदरी और देवदरी आए थे। इससे वन विभाग को रिकॉर्ड 2.25 लाख 750 रुपये राजस्व की आय हुई थी।
रेंजर चंद्रप्रभा वन्य जीव अभयारण्य योगेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जलप्रपातों पर सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इस बार भी पिछले वर्ष की तुलना में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वही राजस्व प्राप्ति के मामले में भी पिछली बार से 2100 अधिक हैं। हालांकि सैलानियों का एक बार फिर वनांचल की तरफरुख मोड़ने के लिए तमाम सुविधाओं को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*