मझगांवा गांव के पास नहर में पलटा ट्रैक्टर, बाल-बाल बचा ड्राइवर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा गांव के पास नहर में अचानक एक ट्रैक्टर के पलट जाने से हड़कम्प मच गया। हालांकि इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर को नहर में जाते देख ग्रामीणों ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को वहां से निकाला और फिर दूसरे गाड़ी से टोचन करके ट्रैक्टर को भी निकलवा दिया।
इस सम्बन्ध में बताया गया कि ट्रैक्टर में ट्रॉली नहीं लगी थी, नहीं तो और बड़ा खतरा हो सकता था। ड्राइवर को बचाने के बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना ट्रैक्टर मालिक को भी फोन से दे दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*