नौगढ़ में आयशर की एजेंसी का उद्घाटन, पहले ट्रैक्टर की चाभी नामवर सिंह को
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आयसर ट्रैक्टर के सब डीलर एजेंसी में. लोटस डायनामाइक का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नौगढ़ के प्रतिनिधि, प्रमुख समाज सेवी सुजीत सिंह एवं कंपनी के एरिया मैनेजर चंदन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने कहा कि इस एजेंसी के यहां खुलने से नौगढ़ क्षेत्र का और विकास होगा। नक्सल क्षेत्र की उन्नति के लिए इस तरह की एजेंसी का होना आवश्यक है। जिससे आसपास के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसी अन्य जगह भी नहीं जाना पड़ेगा। प्रोपराइटर रंजीत सिंह व एरिया मैनेजर चंदन सिहं इसके लिए बधाई के पात्र हैं। पहले ही दिन एक ट्रैक्टर मझगांई के नामवर सिंह को डिलीवरी दी गई।
एरिया मैनेजर चंदन सिंह ने आयशर ट्रैक्टर की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों की उम्मीदों पर ये ट्रैक्टर पूर्णत: खरा उतरता है। यह अधिक उंचाई पर भी आसानी से चढ़ सकता है। किसी झटके को सह सकता है। आगे व पीछे एक समान स्पीड से चल सकता है। डीजल सेवर टेक्नोलॉजी के कारण प्रति घंटे तीन सौ से चार सौ एमएल डीजल का बचत भी करता है।
6 प्रतिशत ब्याज पर ट्रैक्टर आसानी से किसानों को मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर डॉ केसी सिंह, धर्मराज सिंह, संदीप पटेल, अनिरुद्ध यादव, एडवोकेट कृष्णानंद मौर्य, ग्राम प्रधान प्रभु नारायण, हरिओम सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*