आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग का प्रशिक्षण दिया गया
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज दिनांक 27/10/2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के सभागार में सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग और पेप प्लस प्लस परियोजना का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आशा कार्यकर्ताओं को कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कुष्ठ रोग जीवाणु से होने वाला रोग है यह पूर्वजन्म का पाप नही है। इसका इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलता है।
कुष्ठ रोग की मुख्य पहचान है चमड़ी पर ताँबे या हल्का लाल रंग का दाग जो कि सुन्न हो । अगर किसी को भी यह लक्षण दिखे तो उसको तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए। इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग और पेप प्लस प्लस का प्रशिक्षण जनपद चन्दौली के सभी आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाए गा। पेप प्लस प्लस परियोजना देश के दो जिलो चन्दौली और फतेहपुर में चल रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कुष्ठ रोग के प्रसार को रोकना तथा जनपद को कुष्ठ रोग के प्रति एक मॉडल जिला बनाना। इस परियोजना में कुष्ठ मरीज के संपर्कियो को दावा खिलायी जाएगी जिससे उनमे कुष्ठ रोग के लक्षण प्रगट होने से पहले ही रोका जा सके।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिसर्च अस्सिस्टेंट चंद्रबली मौर्य, नीतीश मिश्रा, एन एम ए श्रीप्रकाश सिंह, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर उमेश कुमार, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*