जलेबिया मोड़ में ट्रक खाई में गिरा, मौत को चकमा देकर बचे चालक-खलासी
नौगढ़ चकिया रोड पर एक और हादसा
डिलबगरा मोड़ पर एक खाली ट्रक पलटा
बाल-बाल बचे चालक-खलासी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में शनिवार को देर रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देख-सुनकर लोग यही बोले – मौत को चकमा देकर निकले हैं दोनों सवार। चकिया नौगढ़ रोड पर डिलबगरा मोड़ पर एक खाली ट्रक (UP 64 CT 9201) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। ट्रक चकिया से सोनभद्र की ओर जा रहा था।
बताया जा रहा है कि जब रफ्तार में ट्रक जब डिलबगरा मोड़ के पास पहुंचा, तो चालक सरजू का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे ट्रक सीधे गहरी खाई में पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रक में कोई माल लदा नहीं था, वरना नुकसान और गंभीर हो सकता था।
हादसे के वक्त खलासी भी ट्रक में मौजूद था। ट्रक गिरते ही दोनों ने खुद को संभाल लिया और किसी तरह बाहर निकल आए। खाई की गहराई और ट्रक की हालत देखकर लोग चकित थे कि दोनों को कुछ नहीं हुआ।
हादसे की जानकारी सुबह आसपास के ग्रामीणों को हुई। देखते ही देखते मौके पर लोग जुटे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सवाल उठाया कि डिलबगरा जैसे खतरनाक मोड़ों पर अब तक सावधानी संकेतक, रेलिंग, या बैरिकेडिंग क्यों नहीं लगाई गई है। ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं, लेकिन ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






