बिहार बॉर्डर पहुंचे SP, नौगढ़ के जंगलों में दो थानों के प्रभारी और पुलिस ने किया सघन कांबिंग
चंदौली जिले के नौगढ़ में पुलिस कप्तान अमित सिंह पीएसी, पुलिस बल जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन करते हुए जंगलों में सघन कांबिंग किया। एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस और पीएसी के जवानों ने जंगलों के बीच रास्ते पैदल चलकर सघन कांबिंग किया।
एसपी अमित कुमार ने नक्सली और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु पुलिस और पीएसी जवानों के साथ नौगढ़ थाना क्षेत्र के नोनवट, देवरी कला, औरवाटाडं, सेमर साधोपुर के जंगलों में पशु अड़ारो, गुफाओं , जल स्त्रोतों ,पर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस बल के जवानों ने जंगलों में बसे वनवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों के आने- जाने के बारे में पूछताछ किया। अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो सरकारी नंबरों या डायल 112 पर कॉल करके तुरंत सूचित करें। जवानों ने जंगली रास्ते से झाड़ियों में प्रवेश करने के बाद पहाड़ी रास्तों पर पहुंचे।
कांबिंग अभियान के दौरान सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता ने वनवासी महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग हमेशा मास्क का प्रयोग करें। बाजार अथवा राशन की दुकानों, बैंकों में जाते समय मास्क लगाकर ही जाएं। अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही भोजन करें।
कांबिंग अभियान में थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव, थानाध्यक्ष चकरघटृटा दीनदयाल पांडे चौकी प्रभारी अमदहां राधा कृष्ण यादव, चौकी प्रभारी औरवाटाडं अलख नारायण, चौकी प्रभारी हरियाबांध राहुल सिंह सहित पुलिस और पीएसी बल के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*