नौगढ़ के जमसोती बंधी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमसोती गांव के बंधी में सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बंधी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान कराए जाने का प्रयास किया गया, लेकिन शव के पहचाने जाने में सफलता नहीं मिल सकी।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवारी पंचायत अंतर्गत जमसोती गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के निकट बंधी में एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ दिखाई दिया । देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने शव मिलने की सूचना नौगढ़ पुलिस को दिया। चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा रामनयन यादव सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*