जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वनवासियों ने घेरा दफ्तर, रेंजर के खिलाफ नारेबाजी, वन कर्मियों पर मारपीट करने का लगाया आरोप

वनक्षेत्राधिकारी नौगढ रेंज का कहना है कि बलूहीनार वन क्षेत्र में वनवासी प्लांटेशन के अंदर लगाए गए पौधों को नष्ट करके मड़ई लगा रहे थे। शुक्रवार को उन्हें समझा बुझाकर झोपड़ी हटाने को कहा गया था। किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।
 

वन विभाग द्वारा वनवासियों की झोपड़ी गिराने का आरोप

इलाके के वनवासियों ने घेरा दफ्तर

रेंजर के खिलाफ नारेबाजी

नौगढ़ जिले में वन विभाग द्वारा वनवासियों का झोपड़ी गिराकर उनका उत्पीड़न करने के साथ ही फर्जी केस दर्ज करने के मामले को लेकर शनिवार को करीब एक बजे सैकड़ों वनवासियों ने लाठी कुल्हाड़ी के साथ  रेंज आफिस नौगढ़ पहुंचे और प्रदर्शन करने के साथ ही नारेबाजी किया।

आरोप लगाया कि वनवासियों को वन भूमि से बेदखल किया जा रहा है। फर्जी मुकदमे दर्ज करके हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। हालांकि वन क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में न मिलने पर वनवासी चेतावनी देकर चले गए और कहां कि हम लोगों को जंगल से बेदखल किया गया तो तहसील मुख्यालय के साथ ही रेंज कार्यालय पर धरना देंगे।

वनक्षेत्राधिकारी नौगढ रेंज का कहना है कि बलूहीनार वन क्षेत्र में वनवासी प्लांटेशन के अंदर लगाए गए पौधों को नष्ट करके मड़ई लगा रहे थे। शुक्रवार को उन्हें समझा बुझाकर झोपड़ी हटाने को कहा गया था। किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।

प्रदर्शन करने वालों में  महेंद्र, अशोक, राम आशीष, कलूई, मुन्ना ,शकुंतला, सुरेंद्र, सुरज, मुनिया, सोनी जीतू , शिवमूरत ,पुनवासी, सिमित्री, रंजू, सिपाही , राकेश, बिशोक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*