जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में मरीजों से वसूली के बाद पैसा कौन -कौन लेता है…

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में जन्म प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड और प्रसव में वसूली को लेकर आशाओं ने जहां विरोध किया है वहीं ग्राम्या संस्थान एवं ऑक्सफैम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित बैठक में मरीजों के अधिकार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चर्चा हुई। आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग के
जानिए , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में मरीजों से वसूली के बाद पैसा कौन -कौन लेता है…

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में जन्म प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड और प्रसव में वसूली को लेकर आशाओं ने जहां विरोध किया है वहीं ग्राम्या संस्थान एवं ऑक्सफैम के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित बैठक में मरीजों के अधिकार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चर्चा हुई।

आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ हुई संयुक्त बैठक में संस्था केवालंटियरों ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में गरीबो के परिजनों को धमकाकर धन उगाही किया जा रहा है जिसे अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। ग्राम्या संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है तथा मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

बैठक में क्षेत्र की आशा संगिनी के साथ मौजूद आशाओं ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र का ₹100 गोल्डन कार्ड पर ₹200 प्रसव के लिए 500 से ₹2000 लिया जा रहा है। अधीक्षक अवधेश पटेल से शिकायत के बाद भी बाबू और स्टाफ नर्स खुलेआम वसूली कर रहे हैं। बताते हैं कि वसूली का पैसा सीएमओ को भी देना पड़ता है।

प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मरीजो के अधिकार को लेकर कानून बनाया गया लेकिन प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मरीजों के अधिकार का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ के साथ बैठकें की जा रही हैं ताकि मरीजो को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके।

इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रभावति, फूलमती, जामवंती , मीरा, रीता, सुनीता, सुमन, शकुंतला, शिवरती, त्रिभुवन व रामबली मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*