अभी तक नहीं हुयी माइनर के छलका की मरम्मत, ग्रामीणों में बढ़ता जा रहा है आक्रोश
छलका टूटने से नौगढ़ से सोनभद्र जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
आप को बता दें कि कूड़ा रजवाहा माइनर से विकास खंड के कई गांव में सैकड़ों एकड़ खेतों की सिचाई होती है। शुक्रवार की देर शाम मझगावां पुल के पास माइनर का छलका टूट कर बह गया। इससे पानी विपरीत दिशा में जाने लगा है । पानी के तेज बहाव से नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग धंस गया। जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिचाई विभाग को दी लेकिन मौके पर कोई अधिकारी व कर्मचारी देखने तक नहीं आए । पानी के तेज बहाव से मार्ग की लगभग 15 मीटर से अधिक चौड़ाई के घेरे की मिट्टी बह गई है। ग्रामीणों ने कहा कि ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि माइनर के टूटे छलके की मरम्मत नहीं कराई गई तो तहसील मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में रिकू यादव, वीरेंद्र, श्याम पाल ,हरिशंकर, कल्लू, रमाशंकर ,गणेश,जनक पाल आदि ग्रामीण शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*