जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पानी में खड़े होकर किया विरोध

 ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल के अलावा तहसील दिवस और खंड विकास अधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
 

नहर पाटने के लिए दी चेतावनी

बटौवा मालेवार मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग

पानी में खड़े होकर की नारेबाजी

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड के बटौआ गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने बटौवा-मलेवर मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर पानी में खड़े होकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से ग्राम सभा को पुलिया निर्माण की अनुमति देने की मांग की, चेतावनी दी कि ऐसा नहीं किए जाने पर वे नहर को पाटकर रास्ता बना देंगे।

 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है। आजादी के 70 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों के आने जाने के लिए पुलिया नहीं बनाई गई है। पुलिया के अभाव में बस्ती के लोगों को घर तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कत होती है। वही बरसात में समस्या काफी बढ़ जाती है।

 ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल के अलावा तहसील दिवस और खंड विकास अधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं।

तत्कालीन खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने कहा था कि प्रस्ताव बनाकर मनरेगा योजना से निर्माण करा  दिया जाएगा। लेकिन हुआ कुछ नहीं। ‌ उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र पुलिया बनाने की कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण नहर को ही पाट देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

आज मौके पर विरोध करने वालों में नारद यादव, संजय,  जनार्दन सिंह, रामदहीन, लवकुश, संजय हृदय यादव, भारत खरवार सहित अन्य लोग शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*