नौगढ़ के अमृतपुर गांव में नाली जाम, घरों में घुसा पानी, ग्रामीणों दिया चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ में अमृतपुर गांव के चौहान मजरे में मूसलाधार बारिश के बाद जल निकासी न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने लगा । लोग अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा लेकर पानी निकालते रहे, आजीज होकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते में भरे पानी में खड़े होकर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। लोगों ने चेतावनी दिया कि जल्द नाली की सफाई नहीं कराई गई तो ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करेंगे।
आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से कई बार शिकायत की गयी लेकिन सब अनसुना कर दिया। गांव वालों का कहना है कि अमृतपुर का चौहान बस्ती को पहले अंबेडकर ग्राम में शामिल किया गया था और इस गांव में सभी नालीयां, खड़ंजा शौचालय भी बना हैं, अधिकांश कागजों पर दिखा दिए गए हैं।
आप को बता दें कि दोपहर बाद हुयी मूसलाधार बारिश के कारण लगभग एक दर्जन घरों में पानी घुस गया जिसका कारण जल निकासी का इंतजाम न होना रहा। जहां नालियां बनी भी लेकिन सफाई न होने के कारण चोक हो गयी है और कच्चे रास्तो पर पानी भरने से लोगों के घरों में चला जाता है।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव का कहना है कि कार्य योजना में लिया गया है। इस कच्चे रास्ते व नाली को बरसात कम हो तो दुरुस्त करवाऊंगा। इस बाबत एसडीएम नौगढ़ अतुल गुप्ता ने पंचायती राज विभाग अधिकारियों को नाली सफाई व निर्माण कार्य अति शीघ्र करने को कहा है।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में चौहान बस्ती के विद्या, प्रकाश चौरसिया, रामशरण, रामभवन, कल्लू, रामसिंह, शिव पूजन, मंजू , अमरदेव धीरेंद्र प्रताप, रामचंद्र, मानसिंह, छोटेलाल सहित महिलायें व बच्चे शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*