3 फरवरी से शुरू हो रही है नौगढ़ में वॉलीबाल प्रतियोगिता, आ रहे हैं कई जिलों के खिलाड़ी
25 टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद
19वीं 19वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ
आयोजक सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह यादव ने की है तैयारी
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता उदितपुर सुर्रा गांव में तीन और चार फरवरी को होगी। इस सम्बन्ध मे आयोजक सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह यादव ने बताया कि युवाओं को वॉलीबॉल के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन अठारह साल से लगातार किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 19वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 फरवरी (शनिवार) को सुबह 10 बजे रावर्टसगंज की नगर पालिका चेयरमैन व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद करेंगी जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण 4 फरवरी रविवार को सायं 5 बजे मुख्य अतिथि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू करेंगे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सोनभद्र पुलिस के अलावा रामनगर, ओबरा, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़ सहित विभिन्न जिलों की कुल 25 टीमें हिस्सा लेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*