तिवारीपुर के हनुमान मंदिर में होगा व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह और गोष्ठी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में व्यापार मंडल नौगढ़ और तिवारीपुर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी गोष्टी 1 मार्च सोमवार को दोपहर 12 बजे से होगा।
नौगढ़ के तिवारीपुर हनुमान मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडलाध्यक्ष व उद्यमी विजय कपूर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के युवा जिलाध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल, जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल के अलावा दीनदयाल नगर के वरिष्ठ व्यापारी मंसूर आलम होंगे।
तहसील नौगढ़ के प्रभारी अभिमन्यु प्रजापति ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में बिरहा जगत के सुपरस्टार कलाकार रामजन्म जाबाज को भी आमंत्रित किया गया है। जिला मंत्री देव जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नौगढ़ और तिवारी पुर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*