नौगढ़ पुलिस ने 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, लगभग एक दर्जन मुकदमों वांटेड था रामबचन
25,000 का इनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार
गोवध निवारण अधिनियम के तहत एक दर्जन मुकदमे दर्ज
चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में फैला अपराध इतिहास
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के दिशा-निर्देशन में जनपद चंदौली पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में थाना नौगढ़ पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹25,000 के इनामिया वांछित अपराधी रामबचन यादव पुत्र रामअवतार यादव, निवासी ग्राम लौंदा, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा 21 अक्टूबर 2025 को प्रातः 05:10 बजे ग्राम चिरवाटांड मोड़ के पास स्थित चबूतरे से की गई।
आपको बता दें कि अभियुक्त रामबचन यादव पर गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आयुध अधिनियम, विद्युत अधिनियम तथा भा.दं.वि. की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना नौगढ़ परमुक़दमा अपराध संख्या 80/25, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रामबचन यादव एक शातिर अपराधी है, जो पिछले कई वर्षों से विभिन्न जनपदों में सक्रिय रहा है। उसके विरुद्ध निम्नलिखित जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं—
- जनपद चंदौली: थाना नौगढ़ व थाना चकिया में कई मुकदमे दर्ज।
- जनपद मिर्जापुर: थाना जमालपुर, राजगढ़, कछवा व अहरौरा में गोवध, आयुध अधिनियम और हत्या के प्रयास के मुकदमे।
- जनपद सोनभद्र: थाना घोरावल में गोवध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत।
अभियुक्त द्वारा गोवध, पशु क्रूरता, अवैध शस्त्र प्रयोग तथा बिजली चोरी जैसे अपराधों को अंजाम दिया गया था।
इस गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह, उप निरीक्षक तरुण कश्यप, हेड कांस्टेबल परशुराम, हेड कांस्टेबल ऋतुराज, कांस्टेबल सतीश यादव, कांस्टेबल नन्द कुमार शामिल रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






