नौगढ़ में भी कोरोना का कहर, चार मरीज मिलने के बाद लोगों को घरों के बाहर न निकलने की चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित तीन महिला कर्मचारियों सहित क्षेत्र के बसौली गांव निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संबंध में बताया गया कि इन लोगों का सैंपल पिछले दिनों जांच के लिए गया हुआ था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है।
सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन जहां-जहां संक्रमित पाए गए हैं उन स्थानों को चिन्हित कर बैरिकेट्ड एवं सैनिटाइज करवा रहा है।आपको बता दें कि रात में ही संक्रमित लोगों को कोविड-19 सेंटर के लिए भेजा जा चुका है। सुबह जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों में हुई तो लोगों में सनसनी फैल गई। पहले भी क्षेत्र में दो कोरोना के पॉजिटिव व्यक्ति बारी-बारी पाए गए थे जो बहुत पहले ही स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं। कल जारी हुई सूचना विभाग की एक रिपोर्ट में जनपद में 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें चार लोग नौगढ़ के पाए गए हैं, उनके रहने वाले स्थानों को स्थानीय प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी के माध्यम से आज दोपहर बैरिकेड करवाने के बाद संक्रमण न फैले इसके लिए सेनीटाइज करवा रहा है।
उधर क्षेत्र के बसौली गांव में मिले कोराना पॉजिटिव व्यक्ति को कोविड सेंटर जाने के बाद वहां के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने सुबह ही गांव के मुख्य मार्गों को सील करवा दिया तथा गांव को सैनिटाइज करवाया। प्रशासन द्वारा कस्बे एवं क्षेत्र के लोगों को बार-बार सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है तथा उनसे कहा जा रहा है कि बगैर जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकले अन्यथा संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*