जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में पेयजल संकट दूर करने की अभी से शुरू हो गयी है तैयारी, आया साहब का आदेश

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि गांवों में तालाबों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।
 

नौगढ़ के खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव का आदेश

गर्मी में तालाबों और हैंडपंपों की मरम्मत करने का फरमान

सचिवों और सहायक विकास अधिकारी को फरमान जारी
 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में गर्मी के आ रहे मौसम को देखते हुए हैंडपंप सही कराए जाएंगे। मनरेगा योजना से तालाबों की खोदाई और अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। इसके लिए खंड विकास अधिकारी  ने सभी पंचायत सचिवों और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पत्र जारी करते हुए आदेश जारी कर दिया है।

Water crisis
आपको बता दें कि नौगढ़ इलाके में गर्मी से पहले पेयजल संकट को दूर करने के लिए कवायद अभी से शुरू हो गई है। ब्लॉक के 43 ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों को सही कराने के साथ ही तालाबों में पानी भरवाया जाएगा। खराब हैंडपंपों को सही कराने के लिए  सत्यापन के बाद उनकी मरम्मत और रीबोर का भी कार्य होगा। 

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि गांवों में तालाबों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। गांवों में पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी हैंडपंप के पास चरही का निर्माण कराया जाएगा। ऐसे में आवारा गोवंश व अन्य पशुओं के लिए गर्मियों में पानी की कमी नहीं होगी। इसका विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*