जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में पानी का संकट जारी, ऐसा लग रहा नहीं सुन रहे हैं पंचायत अधिकारी

धनकुवांरी कला के कुबराडीह गांव में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने खराब हैंडपंप के पास खड़े होकर पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध -प्रदर्शन किया।
 

हैंडपंपों की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों में गुस्सा

जारी है विरोध- प्रदर्शन, आंदोलन की दे रहे हैं चेतावनी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में हैंड पंप के खराब होने से पीने के पानी का संकट बढ़ गया है। क्षेत्र के पंचायत धनकुवांरी कला के कुबराडीह गांव में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत की मांग को लेकर सोमवार को सुबह ग्रामीणों ने खराब हैंडपंप के पास खड़े होकर पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध -प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द हैंड पंपों को ठीक नहीं कराया गया तो हम सभी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

 विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए हैंड पंप कई माह से खराब है। जो चल रहे हैं उनमें से गंदा पानी निकल रहा है। ग्रामीणों ने हैंड पंप की मरम्मत के लिए कई बार प्रधान और पंचायत सचिव से गुहार लगाई लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। बस्ती में जो  हैंड पंप लगाए गए हैं वह मरम्मत नहीं किए जाने से खराब पड़े हुए हैं।


 आरोप लगाया कि गांव की प्रधान की महिला है, उनके पति प्रेम कुमार के अलावा पंचायत सचिव जो एडिओ पंचायत हैं उनके दफ्तर में जाकर हैंड पंप मरम्मत कराने हेतु प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई गई, लेकिन मरम्मत नहीं कराया गया। इससे नाराज बस्ती की महिलाओं ने सुबह खराब हैंडपंप के पास एकत्रित होकर विरोध -प्रदर्शन किया। 

चेताया है की  हैंडपंपो का मरम्मत नहीं कराया गया तो ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी का घेराव किया जाएगा। 


इस दौरान विरोध -प्रदर्शन करने वालों में दिनेश साहनी, विश्वकांत, सूरज, गोलू, रामनवमीं, आकाश, कृष्णप्रदीप, प्रिंस शर्मा, रोहित समेत बस्ती की महिलाएं बच्चे शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*