जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पहली बरसात में ही दुकानों में घुसा पानी, व्यापारियों का फूटा गुस्सा

तहसील नौगढ़  में बरवाडीह कस्बा में सड़क की पटरी पर जल निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से नाली निर्माण कराया जा रहा है। पिछले दो माह से निर्माण कार्य ठप है। 
 

नौगढ़ के बरवाडीह कस्बे में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही

नाली निर्माण अधूरा छोड़कर भागा ठेकेदार

जल निकासी की समस्या को लेकर नाराजगी

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़  में बरवाडीह कस्बा में सड़क की पटरी पर जल निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से नाली निर्माण कराया जा रहा है। पिछले दो माह से निर्माण कार्य ठप है। 


आरोप है कि अधूरा कार्य छोड़कर ठेकेदार गायब हो गया है। नाली का निर्माण न होने से पहली बरसात में ही गंदा पानी दुकानों में घुसने और सड़क पर जमा होने लगा जिसके विरोध में दुकानदारों ने सोमवार को सुबह लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 


प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना था कि नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से सड़क पर गंदा पानी लगने के साथ ही दुकानों में घुस गया। शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया। नाली निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण लोगों को आने-जाने बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात में तो मार्ग पर पानी भर जाने से लोगो का जीवन दूभर हो जाता है। 


 बरवाडीह कस्बे में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे दोनों तरफ जल निकासी के लिए नाली निर्माण का कार्य पिछले 3 महीने से कराया जा रहा है। व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री राजकुमार पाल, बेलाल व संजय का कहना है कि ठेकेदार आधा अधूरा काम छोड़कर गायब हो गया। नाली का निर्माण पूरा नहीं होने से बारिश का पानी लोगों के घर के सामने भर जाता है और दुकान के अंदर घुसने लगता है। नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने से नाराज लोगो ने लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द नाली निर्माण की मांग की। 

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार पाल, संदीप,  बेलाल, एहसान, युसूफ, दीपक संजय, काजू, छोटू, आजाद, श्रीनाथ, त्रिभुवन, नंदन, गुड्डू, सिंटू, श्रवण  आदि शामिल थे।


इस संबंध में सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने पर ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। जल्द ही अधूरी पड़ी नाली निर्माण का काम पूरा कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*