जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीएम पोर्टल पर हो गई शिकायत, नहीं सुन रहे हैं लघु सिंचाई विभाग के घोटालेबाज अधिकारी

सीएम पोर्टल पर अपलोड की गई शिकायत में लाभार्थियों के द्वारा बताया गया है कि स्टीमेट के विपरीत कुओं की काफी कम खुदाई की गई है। आधा-अधूरा कुओं मे अंदर चट्टानों की ब्लास्टिंग कर ठेकेदार भाग गए। ‌
 



कूप ब्लास्ट निर्माण में लाखों का घोटाला

काम छोड़कर भाग गए ठेकेदार

लघु सिंचाई विभाग के इंजीनियरों का कारनामा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  लघु सिंचाई विभाग के द्वारा कुआं ब्लास्ट निर्माण में लाखों रुपए का  घोटाला किए जाने से गांव के किसानों में आक्रोश है। इस घोटाले की शिकायत लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में हो रही लीपापोती से लोगों में आक्रोश है।


आपको बता दें कि शासन ने लघु  सिंचाई विभाग को विकास खंड नौगढ़ में वित्तीय वर्ष  2023- 24 में 120 कूओं को ब्लास्ट करके गहरीकरण करके पक्का निर्माण हेतु  प्रत्येक कुओं पर नौ लाख रुपए के बजट की स्वीकृति दी है। विभाग के इंजीनियरों की मिली भगत से ठेकेदारों ने मानक की धज्जियां उड़ाते हुए आधा-अधूरा खुदाई करने के बाद, काम पूरा दिखाकर सरकारी धन का बंदर बांट कर लिया है।


सीएम पोर्टल पर अपलोड की गई शिकायत में लाभार्थियों के द्वारा बताया गया है कि स्टीमेट के विपरीत कुओं की काफी कम खुदाई की गई है। आधा-अधूरा कुओं मे अंदर चट्टानों की ब्लास्टिंग कर ठेकेदार भाग गए। ‌ विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। ‌ब्लास्ट कुओं की खुदाई कम किए जाने के कारण इस गर्मी में जलस्तर नीचे चले जाने से किसानों में काफी आक्रोश है।

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पढौती गांव के सुदामा, कर्माबांध के रामविलास, पंडी  के लालब्रत खरवार तथा राजेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर प्रमुख सचिव, मुख्यअभियंता लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। इसके बाद किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। सारे लोग कमीशन लेकर खामोश बैठे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*