जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नागपंचमी के दिन पति से हुआ झगड़ा, बंधी में कूदकर विवाहिता ने दे दी जान

 

चंदौली जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नाग पंचमी के सुबह पति से हुई बहस के बाद  विवाद को लेकर उषा मौर्य (20) पत्नी निशोक मौर्य ने गांव के बाहर नउवानार बंधी के नाले में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मायके वालों को सूचित करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पास- पड़ोस के लोगों का कहना है कि मृतका का अपने पति भगवान दास मौर्य से शादी के बाद से ही आए दिन झगड़ा होता था। 


आपको बता दें कि  नाग देवता के चित्र पर दूध लावा चढ़ाने के बाद घर में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नवविवाहिता ने अपने घर से बाहर जाकर करीब 500 मीटर दूर बंधी के नाले में कूदकर जान दे दी। विवाहिता बैरगाढ़ गांव की रहने वाली है। गांव वालों का कहना था कि कूदने के बाद जब उसे निकाला गया तो कुछ देर तक उसकी सांसे चल रही थीं। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


चकरघट्टा थाना पुलिस के अनुसार उषा मौर्य (20) सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र  की रहने वाली थी। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तीन माह पहले ही उसकी शादी बैरगाढ़ गांव में भगवान दास मौर्य से हुई थी। पति से हुए विवाद के बाद  शुक्रवार को सायं काल 5 बजे घर से निकली थी। नाले से निकालने के बाद  एंबुलेंस 112 पर लादकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतका के ससुराल में जानकारी दी। इसके बाद मायका और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। यहां पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो हुई। मायका पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर आत्महत्या की है। 

चकरघट्टा पुलिस थाने के थानाध्यक्ष  दीनदयाल पांडे का कहना है कि विवाहिता की नाले में डूबने से मृत्यु होने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*