जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में जंगली कुत्तों ने चीतल की ले ली जान, इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही मौत

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  जंगल से भाग कर आया एक चीतल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में ओपीडी के अंदर घुस गया। इससे कुछ देर के लिए भर्ती ती मरीजों में  अफरा- तफरी मच गई।
 

जान बचाने के लिए छुपा अस्पताल के शौचालय में

इलाज के बाद चंद्रप्रभा सेंचुरी में छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  जंगल से भाग कर आया एक चीतल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में ओपीडी के अंदर घुस गया। इससे कुछ देर के लिए भर्ती ती मरीजों में  अफरा- तफरी मच गई। जंगली कुत्तों के हमले से घायल चीतल की इलाज के कुछ ही देर बाद ही मौत हो गई।

वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव ने चंदौली समाचार को बताया की उसका शरीर बुरी तरह से जख्मी था। इलाज करने के बाद उसे चंद्रप्रभा सेंचुरी ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह -सुबह जंगल से भाग कर आया चीतल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी से सटे शौचालय में घुस गया था। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और चीतल का रेस्क्यू कर उसका पशु अस्पताल पर ले जाकर इलाज  करवाया। चिकित्सक के अनुसार  चीतल घायल हुआ था उसके  ऊपर कई जगह चोट के निशान थे। जिसको देखकर यह अंदाज लगाया गया है कि चीतल को कुत्तों ने खदेड़ा होगा। तब वह अपनी जान बचाकर जंगल से अस्पताल में घुस गया है। वह अस्पताल में बने शौचालय में छुप गया। 

 जंगली कुत्तों ने चीतल की ले ली जान

स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा केशव यादव ने घायल चीतल का पशु चिकित्सालय नौगढ़ ले जाकर उपचार कराया। इसके बाद चीतल को चंद्रप्रभा सेंचुरी में छोड़ने हेतु ले जा रहे थे। इस दौरान वनरक्षक राजेंद्र सोनकर, गौरव पाठक, बबूंदर यादव, सुनील कुमार समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*