वन्य जीव संरक्षण सप्ताह चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्र बनाए, जीता ईनाम
प्रतियोगिता में कक्षा 7 की निशा कुमारी अव्वल
विजेताओं को मिला पुरस्कार
वन्य जीव संरक्षण के बारे में दी गयी जानकारी
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में वन विभाग की ओर से आयोजित वन्यजीव सप्ताह- 2023 के अन्तिम दिन शनिवार को कंपोजिट विद्यालय मझगाईं परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ताकि बच्चों को वन्यजीवों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा सके।
प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने मोर, बाघ, हाथी जैसे जानवरों की पेंटिंग बनाकर वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेक्शन अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण महज वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। जिस तरीके से देश- दुनिया में वन्यजीवों की संख्या तेजी से घट रही है। उसे देखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सबको आगे आना होगा। वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ ही राज्य वन विभाग की ओर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है।
आज आयोजित प्रतियोगिता में कुल तीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर निशा कुमारी कक्षा 7, द्वितीय स्थान पर नीरज कुमार कक्षा 8 तथा तीसरे स्थान पर बबीता कक्षा 5 रहीं। इस दौरान वन दरोगा शिवपाल चौहान, प्रसिद्ध , सुरक्षा प्रहरी शिवपूजन यादव, रामजन्म समेत अध्यापक और अभिभावक उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*