जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में मिले पुरस्कार

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजय मौर्य कक्षा 9, द्वितीय पुरस्कार विवेक कुमार कक्षा 11 तथा तीसरा पुरस्कार संजना कुमारी कक्षा 9 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
 



राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ में आयोजनस  चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता से दिया संदेश

दुर्लभ वन्य जीवों को बताया प्रकृति की धरोहर

पुरुस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके के काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के डीएफओ रणवीर मिश्रा के निर्देश पर एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे वन्यजीव प्राणी सप्ताह के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जयमोंहनी रेंज द्वारा राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ में  चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कालेज के कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
छात्र-छात्राओं ने निबंध और चित्रों के माध्यम से वन्य जीवों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों का जागरूक किया। वन्य जीवों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण की रक्षा करने को रेखांकित करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस  दौरान परिसर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू, विशिष्ट तिथि ग्राम प्रधान गुरु प्रसाद यादव व वन क्षेत्राधिकार मकसूद हुसैन ने संयुक्त रूप से फलदार पौधों का रोपण किया।  छात्र- छात्राओं ने भी अपने गीतों के जरिए वन्य जीवों की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

painting competition

अतिथियों ने निबंध प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विशाल कक्षा 12, द्वितीय पुरस्कार विजय मौर्य कक्षा 9, तीसरा पुरस्कार शीतल कक्षा 12 को प्रदान किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजय मौर्य कक्षा 9, द्वितीय पुरस्कार विवेक कुमार कक्षा 11 तथा तीसरा पुरस्कार संजना कुमारी कक्षा 9 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कहा कि दुर्लभ वन्य जीव प्रकृति की धरोहर हैं। इनको बचाने के लिए क्षेत्रीय जनता का सहयोग आवश्यक है। वन्यजीवों का मानव के जीवन में विशेष महत्व है और उन्हें अपने भोजन के लिए पर्याप्त जंगल चाहिए। इस अवसर पर राजकीय इंटर के प्रधानाचार्य आलोक कुमार, वनदरोगा ओंकारनाथ शुक्ला, वनरक्षक चंद्रशेखर यादव  के अलावा अन्य वनरक्षक और वाचर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*