जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वन्य जीव प्राणी सप्ताह का कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता में संस्कृता अव्वल

इस मौके पर प्रधानाचार्य लाल जी भारती ने परिसर में पौधों का रोपण किया। चित्रकला प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को वनक्षेत्राधिकारी ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 

वन विभाग कर रहा है वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम

कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन

बच्चों को दिया जा रहा पुरस्कार

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में काशी वन्य जीव प्रभाव रामनगर वाराणसी के प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्रा के निर्देश पर वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के छठवें दिन शुक्रवार को कस्बा नौगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय नौगढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से वन्य जीवों के  संरक्षण पर बल दिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य लाल जी भारती ने परिसर में पौधों का रोपण किया। चित्रकला प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को वनक्षेत्राधिकारी ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Wildlife Week

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने कहा कि वन्य जीवों का मानव के जीवन में विशेष महत्व है। कहा कि जंगलों का क्षेत्रफल कम होने के कारण वन्य जीव आबादी में घुसने लगे हैं। वन्य जीवों को अपने भोजन के लिए पर्याप्त जंगल चाहिए। एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Wildlife Week

प्रतियोगिता में संस्कृता कक्षा 3 पहले, मोहसिना कक्षा 5 दूसरे व जयप्रकाश कक्षा 5 तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर वनदरोगा गुरुदेव सिंह, वनरक्षक राजेंद्र सोनकर, वनरक्षक गौरव पाठक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*