जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बैरगाढ़ गांव में ट्रांसफार्मर से लटक रहा है तार, विद्युत विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा प्रदर्शन

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव में आंधी-तूफान में पतले केबल के तार टूट जाते हैं। ​​​​​​​
 

बैरगाढ़ गांव में आंधी आने पर टूट जाते हैं तार

गांव के लोगों ने लटका रखा है ईंट

ऐसे होती है नौगढ़ में बिजली की सप्लाई 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बैरगाढ़ गांव में आंधी-तूफान में पतले केबल के तार टूट जाते हैं। गांव के लोगों ने अनहोनी की आशंका में ट्रांसफार्मर से निकले तार में ईंटों को बांधकर जुगाड़ किया है। ‌

कई बार शिकायत करते-करते  महीनों बीत गया। इसके बाद भी जब बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर से निकले तारों को दुरुस्त नहीं किया गया और ना ही गांव में लगाए गए पतले केबल को बदला गया तो आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार को बस्ती में क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार के नेतृत्व में  ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़े होकर प्रदर्शन किया। यही नहीं, लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी थी की। 

आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के बैरगाढ़ गांव में दस  केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर से कई तार लटक रहे हैं। आरोप है कि बस्ती में पतला केबिल लगाया गया है। ओवरलोड में तार टूटते हैं तो लटकते रहते हैं, आसपास के लोगों को गुजरने पर करंट का भय रहता है। कई जानवर भी चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद भी अधिकारी मौन बने हुए हैं। इससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। 

शिकायत के बाद भी दुरुस्त नहीं किए जाने पर दुर्घटना की आशंका होने पर  ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर तत्काल ट्रांसफार्मर से निकले तारों को दुरुस्त कर केबिल को बदला नहीं किया गया तो हम लोग विद्युत उपकेंद्र चकरघटृटा में ताला बंदकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। 


धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से विक्रम, अभिमन्यु, काशीनाथ, विभूति, नारायण, सरवन कुमार विलास व अन्य लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*