घर में घुसकर पागल सियार ने कई को किया घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघीं गांव में मंगलवार की दोपहर घर में घुसकर पागल सियार ने पिता 55 वर्षीय जगदीश व पुत्र 30 वर्षीय महेंद्र पर हमला कर जख्मी कर दिया।
इसके अलावा घर के समीप भैंस को पानी पिला रहे 46 वर्षीय चद्रदेव को भी काटकर घायल करने के साथ ही भैंस को भी जख्मी कर दिया। यहीं नहीं भागते समय 80 वर्षीया आबिदा बेगम, 50 वर्षीय दासू व 25 वर्षीय राजमति देवी पर भी हमला कर जख्मी कर दिया।
बताया जा रहा है कि जब वहां हो रहे शोर शराबे को सुनकर मौके पर ग्रामीण अपना अपना लाठी डंडा लेकर आ गए और सबने मिलकर सियार को सिवान में खदेड़ा। घटना के बाद से ही गांव में दशहत व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*