जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेत में दौड़ा-दौड़ाकर महिला को पीटा, झोपड़ी तोड़कर अनाज भी फेंका

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबाध गांव की है, जहां रहने वाली सुशीला देवी, जो मजदूरी करके अपने पांच बच्चों का पेट पालती हैं, दो दबंग भाइयों की क्रूरता की शिकार बनी।
 

नौगढ़ पुलिस बोली- जांच चल रही है

मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो

महिला को लाठियों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने न केवल समाज को झकझोर दिया है, बल्कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक महिला को लाठियों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नौगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माबाध गांव की है, जहां रहने वाली सुशीला देवी, जो मजदूरी करके अपने पांच बच्चों का पेट पालती हैं, दो दबंग भाइयों की क्रूरता की शिकार बनी। महिला ने अपने आप बीती फरियाद की शिकायत को नौगढ़ थाने में दर्ज कराई है। 

पति ने बेची जमीन, पत्नी और बच्चों को बनाया बेघर
बताया जा रहा है कि महिला का पति शराब का आदी है, जिसने अपने स्वार्थ में आकर वह जमीन बेच दी, जिस पर उसका परिवार वर्षों से रह रहा था। महिला ने इस पर आपत्ति जताई, तो दबंगों ने पहले तड़के सुबह-सुबह उसकी झोपड़ी तोड़ी, फिर घर का अनाज मिट्टी में मिला दिया। यही नहीं, खेत में लाठी लेकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
महिला की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

क्या "जमीन विवाद" दबंगई की छूट है
अगर एक महिला खेत में दौड़ाकर पीटी जाती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है, तो जनता का भरोसा कैसे जिंदा रहेगा? पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लेकिन अब तक थाना स्तर पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गांव के लोगों का कहना है कि कोई महिला, जो अपने बच्चों को पालने के लिए संघर्ष कर रही है, उसे इस तरह पीटा जाएगा?  वीडियो में दिख रही बर्बरता पर सिर्फ ‘जांच’ से इंसाफ मिल जाएगा? ऐसे में क्या पुलिस तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेगी जब तक कोई मारा न जाए?

थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि महिला के पति ने जमीन बेच दी है। पत्नी के द्वारा आपत्ति दी गई थी जिसे खारिज किया जा चुका है। अब झोपड़ी डालने को लेकर विवाद हुआ है, जांच की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*