जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में सांप देखकर भागी महिला, चौखट से टकराकर फट गया विमली का सर

चौखट पर तेज टक्कर लगने से उसका सिर बुरी तरह फट गया और वह जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गई। कुछ ही पल में उसके सिर से खून बहने लगा और घर के फर्श पर फैल गया।
 

घर में छुप कर बैठा था सांप

खाद निकालते वक्त दिखा फुंफकारता सांप

खुद को बचाने का कोशिश में सिर में लगी है चोट

मरवटिया गांव के कच्चे मकान की पटनी से निकाल रही थी खाद 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मरवटिया गांव में  एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बलवंत की पत्नी विमली कच्चे मकान की पटनी पर रखी खाद निकालने के लिए सीढ़ी से ऊपर चढ़ी थी। वह अकेले ही खाद निकालने का काम कर रही थी।

बताया जा रहा है कि खाद उतारते समय अचानक सांप निकल आया और उसकी ओर बढ़ने लगा। सांप को देखकर विमली घबरा गई और घबराहट में जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसने खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन बदहवासी में रास्ते पर ध्यान नहीं दे पाई और सीधा दरवाजे के चौखट से टकरा गई।

चौखट पर तेज टक्कर लगने से उसका सिर बुरी तरह फट गया और वह जमीन पर गिरते ही बेहोश हो गई। कुछ ही पल में उसके सिर से खून बहने लगा और घर के फर्श पर फैल गया। चीख सुनकर आस पास के लोग दौड़े, मौके पर पहुंचकर देखा कि विमली अचेत अवस्था में पड़ी है। महिलाओं और बच्चों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया,  चिकित्सक डॉ. चंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। सिर पर टांके लगाए और खून रोकने की कोशिश की। डॉक्टरों ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं और स्थिति लगातार बिगड़ रही थी।

लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद से महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उस पर लगातार निगरानी रख रही है। गांव में भी इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है और लोग कह रहे हैं कि कच्चे मकानों में अक्सर सांप निकल आते हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*