खेत रोपाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट, महिला की हालत गंभीर
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भटवाड़ीह गांव की घटना
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में कराया भर्ती
लाठी की चोट से महिला हो गयी थी बेहोश
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भटवाडीह गांव में शनिवार की सुबह खेत रोपाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला की हालत गंभीर हो गई। ग्रामीणों की सहयोग से उसे 108 एम्बुलेंस पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया।
कुछ देर बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भटवाडीह गांव की तेतरी पत्नी मोलई (50) सुबह अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी, इस बीच मुनिया और किरण नाम की दो महिलाएं उसके पास पहुंची और किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज करने लगी। महिलाओं के साथ पहुंचे जमुना, सुभाष तेतरी को लात घूसों के बाद लाठी से बुरी तरह मारने- पीटने लगे।
तेतरी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़ते मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर विवाद को खत्म कराया। लाठी के चोट से महिला के बेहोश होने पर परिवारी जनों ने पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। हालांकि घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*