जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के चमेरबांध गांव में दिनदहाड़े महिला पर हमला, हांथ हो गया फैक्चर

वह अपने पड़ोसियों से बातचीत कर रही थीं, लेकिन कुछ देर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मोहल्ले के तीन लोगों मनीता, श्याम सुंदर और सोमारू ने उन पर डंडों से हमला कर दिया।
 

गांवों के झगड़े में मारपीट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती है महिला

पुलिस करेगी आरोपी पर कार्रवाई

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  क्या अब लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है? चमेरबांध गांव में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर दिया गया, जिसमें उसका बायां हाथ टूट गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गुंडागर्दी पर उतरे आरोपी, मुहल्ले के लोग बने रहे मूकदर्शक

गांवों में झगड़े होना कोई नई बात नहीं, लेकिन अब ये झगड़े कानून को ताक पर रखकर खुले आम हिंसा का रूप ले रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती हसीना बानो ने बताया कि वह अपने पड़ोसियों से बातचीत कर रही थीं, लेकिन कुछ देर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मोहल्ले के तीन लोगों मनीता, श्याम सुंदर और सोमारू ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। महिला दर्द से चीखती रही, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग तमाशबीन बने रहे।

सवाल यह उठता है कि जब लोग कानून अपने हाथ में लेने लगे हैं, तो क्या पुलिस और प्रशासन की भूमिका कमजोर हो रही है? लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे चलकर यह गांवों में भय का माहौल बना सकती हैं।

थाना प्रभारी कृपेन्दर प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है, अगर ऐसा हुआ है तो आरोपियों के सख्त विरुद्ध कार्रवाई होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*