आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुई महिला, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में बिजली की चपेट में आने से रंटु नाम की एक महिला झुलस गई। परसिया गांव के प्रधान लाल बिहारी कोल ने 108 एंबुलेंस से लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया।
घटना के बारे में आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया निवासी ओम प्रकाश की पत्नी रंटु ( 35 ) घर के बरामदे में बैठकर बर्तन धो रही थी। सायं काल अचानक गरज- चमक के साथ बिजली चमकी और बिजली के तरंगों की चपेट मे आकर गंभीर रूप से झुलस गयी। तेज आवाज के साथ कड़की बिजली के तरंगों ने उसे अपने आगोश में ले लिया।
रंटु चीखने – चिल्लाने के बाद बेहोश हो गई। घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। आसपास के लोग सुनकर दौड़े। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्राम प्रधान के द्वारा 108 की एंबुलेंस पर लादकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर लाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*