जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में नर्स की दबंगई, प्रसव से कराह रही महिला को लेबर रूम में पीटा

 

 चंदौली जिले के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में  एक प्रसूता के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल के लेबर रूम में एक प्रसूता जब दर्द से कराह रही थी तभी ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने अभद्र भाषा में बात करते हुए उसे कइ थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं, नवजात शिशु के जन्म लेते ही  नर्स ने जबरदस्ती रुपए भी ऐंठ लिए। 


आपको बता दें कि अस्पताल के वार्ड में भर्ती चकरघटृटा थाना क्षेत्र के भैसौडा गांव की तेतरा को लेबर पेन होने पर शनिवार की सुबह परिवार वाले अस्पताल ले आए। उसे लेबर रूम ले जाया गया। दर्द ज्यादा हो रहा था। रोने चिल्लाने पर  एक नर्स अभद्र भाषा में बोलने लगी।

  तेतरा  का कहना है कि वो डॉक्टर थी या नर्स, यह मुझे नहीं पता क्योंकि मैं प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी। उसने मेरे गाल पर जोर से कई थप्पड़ मारा तो मैं रोने लगी।’ वहीं, तेतरा का पति संजय कुमार ने बताया कि पत्नी के साथ हुए इस अभद्र व्यवहार से काफी आहत हैं। बच्चा पैदा होने पर नर्स ने कहा कि बच्चा लेना है तो बधाई देनी होगी। उसने 500 रुपए मांगे पर हमने कहा कि इतने रुपए नहीं दे सकते। बड़ी मुश्किल से 200 रुपए देकर पीछा छुड़ाया। यहां मरीज अच्छे इलाज के आते हैं ना कि मार खाने। हमने जीवन में पत्नी  से कभी तेज आवाज में भी बात नहीं की। इसे मार खाते कैसे सहन करेंगे। मैं कलेक्टर से इस बात की शिकायत करूंगा।
 


इस मामले में अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल  ने कहा कि प्रसूताओं से पैसे मांगने की शिकायत पर कार्रवाई करेंगे, हमें  घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी कराने आई आशा कार्यकत्रियों ने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम में प्रसूताओं के साथ अमानवीय व्यवहार की बात कोई नई नहीं है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*