जानिए नौगढ़ में महिलाओं ने सीडीपीओ कार्यालय को क्यों दिया घेरने की चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में गर्भवती महिलाओं को सरकार से मिलने वाले बाल पोषाहार का वितरण सरकारी कागजों में ही हो रहा और सामान ब्लैक में बेचा जा रहा है। शुक्रवार को जयमोहनी पोस्ता ग्राम पंचायत के वनवासी बस्ती हिनौतघाट में पोषाहार न मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने पोषाहार वितरण करने वाली समूह सखी ममता व आंगनबाड़ी कार्यकत्री हीरामणि देवी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही किये जाने की मांग किया। महिलाओं ने चेतावनी दिया है कि बाल पोषाहार का वितरण नहीं कराया गया तो सीडीपीओ कार्यालय का घेराव करेंगे।
महिलाओं का आरोप है कि 9 माह से बाल पोषाहार सामग्री का वितरण नहीं किया है। शिकायत सीडीपीओ से किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहीहै।
बता दें कि छह माह, 3-6 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। पहले गेहूं की पंजीरी पोषाहार के रूप में वितरण किया जाता था, लेकिन अब जनवरी 2021 से पोषाहार के रूप में दूध, देशी घी, रिफाइंड, चना की दाल के पैकिट वितरण किये जा रहे हैं। इस माह सरसों तेल, चना दाल, गेहूं, वितरण के लिए आंगनबाड़ी सहायता समूह को दिए गए। लेकिन आरोप है कि इस सामग्री का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है।
हिनौतघाट की संगीता देवी व आरती देवी का कहना है कि आंगनबाड़ी और सहायता समूह द्वारा कई बार आधार कार्ड लेकर रजिस्टर में नाम लिखे लेकिन कोई सामान हमें नहीं दिया जबकि छोटे-छोटे बच्चे हैं।
प्रदर्शनकारी महिलाओं में जीरा देवी, पुष्पा, रामदेव, किस्मती, आरती, सोनी , सीता , संगीता अनीता, चंद्रावती समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।
…………………………………
क्या कहते हैं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष वर्मा
……..
…..
बाल पोषाहार की शिकायत मिली है। पिछले माह दूध, घी, रिफाइंड चना लाभार्थियों को वितरण किया गया था। इस माह दाल, सरसों का तेल, गेहूं व चावल वितरण के लिए दिया गया है। पोषाहार का ना होने की शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*