जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने पहुंच की शिकायत

इसकी सूचना जब मायके वालों को पहुंची तो विवाहिता के पिता मोहम्मद अयूब महादेवपुर थाना चकरघट्टा निवासी तिवारीपुर पहुंच गए और पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर थाने पर फोन कर दिया।

 
 

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश

 पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई 
 

चंदौली जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र के तिवारीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई मौके पर मायके के लोग पहुंच गए और उसकी सूचना थाने पर दे दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

तिवारीपुर में सोमवार की दोपहर नसीमा बानो पत्नी आजाद (उम्र 22 वर्ष) अचानक उल्टी दस्त होने लगी। परिवार जन को समझ पाते आनन-फानन में सोनभद्र के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने इलाज किया, लेकिन विवाहिता की मृत्यु हो गई। इसकी सूचना जब मायके वालों को पहुंची तो विवाहिता के पिता मोहम्मद अयूब महादेवपुर थाना चकरघट्टा निवासी तिवारीपुर पहुंच गए और पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर थाने पर फोन कर दिया।

 मौके पर चकरघट्टा थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया एवं पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*